
नवभारत नागपुर डेस्क: नागपुर (Nagpur) में एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अब इस घटना के बाद विवाद खड़ा हो गया। मृतक के परिजनों ने पाचपावली थाने के सामने युवक का शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि ससुर रवि गजभिये और उनके अन्य पुलिस साथियों ने युवक को आत्महत्या के लिए उकसाया। मृतक युवक का नाम शांतनु वालदे है।
आत्महत्या के लिए ससुर ने उकसाया
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, शांतनु के ससुर पाचावली थाने में पुलिस कांस्टेबल हैं। खबर सामने आ रही है कि उसने कुछ दिन पहले कुछ अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से शांतनु की बेरहमी से पिटाई की थी और इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद शांतनु के खिलाफ पाचपावली थाने में झूठा मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
तनाव में था शांतनु
इस पूरे मामले से शांतनु अपमानित महसूस कर रहा था और वह तनाव में था। ऐसे में अब वालदे परिवार का आरोप है कि ससुर रवि गजभिए, जो एक पुलिसकर्मी हैं और उनके अन्य पुलिस सहयोगियों ने शांतनु को आत्महत्या के लिए उकसाया। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद कल जमानत पर रिहा होने के बाद शांतनु ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और उसी के बाद यह सारा विवाद खड़ा हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने किया वादा
आज शांतनु के शव के साथ उनके परिजनों और स्थानीय निवासियों ने पाचपावली पुलिस स्टेशन के सामने काफी देर तक प्रदर्शन किया। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच का वादा करने के बाद फिलहाल तनाव कम हो गया है। इस घटना से पाचपावली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सनसनी मची हुई है।