RPF ने दबोचा मोबाइल चोर, विदर्भ एक्सप्रेस में की थी चोरी

    Loading

    नागपुर. रेलवे सुरक्षा बल ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से विदर्भ एक्सप्रेस में यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले को धरदबोचा. आरोपी चंद्रपुर निवासी मिथुन कारभारी मोहिते (24) बताया गया. मोबाइल की कीमत 24,990 रुपये थी. लोहमार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले के अनुसार, ट्रेन 12105 विदर्भ एक्सप्रेस के बी-2 कोचे में एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया था.

    जानकारी मिलने पर आरपीएफ की सीसीटीवी टीम ने सारी रिकॉर्डिंग की गहनता से जांच की. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. इस बीच वह व्यक्ति एक बार फिर चोरी करने के उद्देश्य से स्टेशन परिसर में घूम रहा था तब आरपीएफ सीसीटीवी यूनिट में तैनात सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ी. उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मिथुन बताया.

    फिर विदर्भ एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी की कबूली दी. उसकी निशानदेही पर चोरी किया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया. उसे गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंप दिया गया. यह कार्रवाई सीनियर डीएससी आशुतोष पांडेय और आईपीएफ आरएल मीना के मार्गदर्शन में एपीआई एचएम जैसवार, भूपेंद्र बाथरी, देवेंद्र पाटिल, अजय सिंह, नवीन कुमार ने की.