RTE Thane

Loading

नागपुर. इस बार आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत अनेक तरह की खामियां उजागर हुईं हैं. इससे कई निर्धन व जरूरतमंद छात्र प्रवेश से वंचित रह गए हैं. शिकायतों के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा योग्य तरीके से मॉनिटरिंग नहीं की गई.

इस संबंध में आरटीई एक्शन कमेटी के अध्यक्ष मो. शाहिद शरीफ को शिकायत मिली है कि 4 किमी की दूरी से अधिक वाले पालकों के बच्चे भी प्रवेश पाने में सफल हो गए. इसकी मुख्य वजह दस्तावेजों की योग्य तरीके से पड़ताल नहीं किया जाना रहा है. फेटरी गांव में 4.5 किमी की दूरी पर रहने वाले 7 बच्चों का वहां की एक नामी स्कूल में प्रवेश हुआ है. इसी तरह बोगस किराया पत्र बनाकर 6 पालकों ने प्रवेश कराया है.

पालकों द्वारा जो किराये के मकान का पता दिया गया है, वहां वे रहते ही नहीं. इस बारे में ग्राम पंचायत के सरपंच ने भी पुष्टि की है. कमेटी ने फर्जी तरीके से प्रवेश पाने वाले छात्रों के एडमिशन तुरंत रद्द करने की मांग की है. साथ ही प्रतीक्षा सूची वाले छात्रों को प्रवेश देने की सिफारिश की है.