Money laundering case Special court grants bail to former minister Anil Deshmukh's aide Kundan Shinde
File Photo

Loading

नागपुर. विदर्भ के किसानों का माल विदेशों में गया तो बड़े पैमाने पर उन्हें लाभ होगा. उसी प्रकार कार्गो हब निर्माण होने से उसका लाभ विदर्भ के उद्योग वृद्धि के लिए भी होगा. इस उद्देश्य से नागपुर के मिहान में 480 हेक्टेयर जगह रनवे के लिए 10 वर्षों से आरक्षित रखकर यहां पर कार्गो हब निर्माण करने के लिए नया रवने निर्माण किया जाने वाला था परंतु अभी तक इस रनवे का निर्माण नहीं होने से विदर्भ के किसानों के कृषि उत्पाद और उद्योगों का पक्का माल बाजार के साथ विदेशों में ले जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं.

ऐसे में इस नये रनवे का जल्द से जल्द निर्माण करने का प्रश्न राज्य के पूर्व गृह मंत्री व विधायक अनिल देशमुख ने विधानसभा में शुक्रवार को उपस्थित किया. इस पर जवाब देते हुए मंत्री गुलाबराव पाटिल ने बताया कि आने वाले 15 दिनों में इस संदर्भ में उपमुख्यमंत्री के साथ जल्द बैठक कर इस पर निर्णय लिया जाएगा.