MVA
Representational Purpose only

Loading

नागपुर. एनसीपी विधायक रोहित पवार की युवा संघर्ष यात्रा लगभग 800 किमी का रास्ता तय करने के बाद मंगलवार, 12 दिसंबर को विधान भवन पहुंचेगी. यात्रा का समापन दोपहर 2 बजे जीरो माइल पर होगा. बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह शामिल होंगे. इसके अलावा मित्र दलों के अन्य सभी नेता भी मौजूद रहेंगे.

दो दिन पहले संघर्ष यात्रा का जिले की सीमा पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. संघर्ष यात्रा दोपहर 1 बजे सिविल लाइन स्थित जवाहर विद्यार्थी गृह से निकलकर मानस चौक से लॉ कॉलेज चौक, भोले पेट्रोल पंप, महाराज बाग चौक, वेरायटी चौक, बर्डी मेन रोड होते हुए टेकड़ी रोड पहुंचेगी. किसानों को कपास, सोयाबीन, धान, संतरा, अरहर और अन्य कृषि उपज का उचित मूल्य दें, फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को दें, बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा तुरंत दिया जाए, रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएं राज्य के विभिन्न विभागों को जल्द भरा जाए, महिला सुरक्षा के लिए शक्ति कानून लागू किया जाए.

विधायक रोहित पवार ने संविदा भर्ती रद्द करने, नशे के जाल में फंसे युवाओं को बचाने आदि मांग को लेकर यह युवा संघर्ष यात्रा निकाली है. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे, संजय राऊत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, पुथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोरात, शेकापा के जयंत पाटिल समेत महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी के सभी सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है.