Nagpur ST Bus Stand
File Photo

    Loading

    नागपुर. एसटी कर्मचारियों के वेतन के लिए सरकार द्वारा 300 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए हैं. इससे नागपुर संभाग के 2,520 कर्मचारियों का वेतन संबंधी रास्ता साफ हो गया है. एसटी निगम के नागपुर मंडल में 2,520 कर्मचारी कार्यरत हैं. एसटी कर्मचारियों द्वारा हर माह समय पर वेतन नहीं मिलने की शिकायत की जाती थी.

    सरकार ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए समय पर मजदूरी भुगतान के लिए कदम उठाया है. नागपुर मंडल में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन पर प्रतिमाह 6 से 6.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाते हैं. सरकार द्वारा एसटी निगम को दिए गए 300 करोड़ में से नागपुर संभाग को 6 करोड़ 17 लाख रुपए मिले हैं.

    पिछले कुछ महीनों से एसटी कर्मचारियों और उनके परिवारों को भी बड़ी दुविधा का सामना करना पड़ा. मासिक वेतन कब मिलेगा? इस संबंध में कोई गारंटी नहीं होने के कारण वे मायूस थे. जब बिना वेतन के घर चलाना सर्कस जैसा हो गया तो सरकार ने नोटिस लिया है और समय पर वेतन दिलाने का वादा किया है, इसलिए नागपुर मंडल के एसटी कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है.