
नागपुर. वाड़ी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक धामना, वाड़ी निवासी विनोद लक्ष्मण सिंह बनाफर (42) बताया गया. विनोद को शराब की लत थी.
शुक्रवार की दोपहर उसने अपने बेडरूम में सीलिंग फैन से ओढ़नी बांधकर फांसी लगा ली. परिजनों ने फंदे पर लटके देख घटना की जानकारी पुलिस को दी. वाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला. पुलिस ने विनोद के पिता लक्ष्मण सिंह की सूचना पर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी.