Temperature

Loading

नागपुर. महज 48 घंटों में सिटी में मौसम ने इतना उलटफेर किया है कि लोग हलाकान हो गए हैं. 2 दिन पूर्व 15 अप्रैल को बारिश के साथ ही दिनभर बदली छायी थी जिससे तापमान गिरकर 31.2 डिसे तक पहुंच गया था. मौसम में ठंडकता आ गई थी और लोगों ने कूलर बंद कर दिया था लेकिन दूसरे ही दिन तेज धूप के साथ उमस ने परेशान किया. सोमवार को तो सिटी का अधिकतम तापमान 40.9 डिसे पर पहुंच गया. 2 दिनों में पारा 9.7 डिग्री चढ़ने से गर्मी तपाने लगी. हवाएं भी गर्म हो गईं. दोपहर में तो ऐसा लगा मानों लू के थपेड़े चल रहे हों. पूरे विदर्भ का ऐसा ही हाल रहा. मात्र बुलढाना में ही पारा 40 डिसे से नीचे रहा, जबकि सारे जिलों में 40 से ऊपर दर्ज किया गया. सोमवार को सिटी का न्यूनतम तापमान 22.2 डिसे दर्ज किया गया.

19 से फिर बारिश

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 18 अप्रैल को तो नागपुर सहित पूरे विदर्भ में कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं लेकिन 19 से फिर बदली-बारिश का मौसम बनेगा. 19 से 21 अप्रैल तक सिटी सहित जिले में 1-2 स्थानों पर गरज-चमक व तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. बताते चलें कि गूगल वैदर के अनुसार, नागपुर में सोमवार को दोपहर 3 से 4 बजे के दौरान 42.0 डिसे तापमान रहा है. 

विदर्भ की स्थिति

अकोला 42.8

अमरावती 42.0

बुलढाना 39.0

ब्रम्हपुरी 43.1

चंद्रपुर 43.2

गड़चिरोली 40.0

गोंदिया 42.8

वर्धा 42.5

वाशिम 41.4

यवतमाल 41.5