File Photo
File Photo

  • जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त ने कोविड प्रतिबंधों को किया शिथिल

Loading

  • 50 की ही उपस्थिति को थी मंजूरी
  • 200 लोग शामिल हो सकेंगे अब
  • 99 फीसदी वैक्सीनेशन पहला डोज पूरा
  • 71 फीसदी वैक्सीनेसन दूसरा डोज पूरा

नागपुर. जिलाधिकारी व मनपा आयुक्त ने अब सिटी सहित पूरे जिले में कोविड प्रतिबंधों को और शिथिल कर दिया है जिससे खासकर शादी समारोह, सांस्कृतिक आयोजन, राजनीतिक आयोजनों आदि को काफी राहत मिल गई है. अब तक शादी समारोहों में 50 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं थी लेकिन अब समारोह स्थल की क्षमता का 25 प्रतिशत व्यक्ति या 200 व्यक्ति में से जो कम हो वे समारोह में शामिल हो सकते हैं लेकिन शामिल होने वालों में सभी को वैक्सीनेशन लगा होना अनिवार्य है.

जिलाधिकारी विमला आर. व मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने अपने आदेश में कहा है कि जिले में कोरोना का पहला डोज 99.05 प्रतिशत और दूसरा डोज 71.55 प्रतिशत लोगों को लग चुका है. राज्य सरकार ने अपने आदेश में जिन जिलों में क्रमश: 90 व 70 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है वहां प्रतिबंधों को शिथिल करने का निर्देश दिया है.

फिलहाल नागपुर में कोविड पॉजिटिव की दर भी 3 प्रतिशत से कम है और महामारी नियंत्रण में हैं इसलिए प्रतिबंधों को शिथिल कर दिया गया है. सांस्कृतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में भी अब उपस्थितों की संख्या भी क्षमता से 25 फीसदी या 200 तक कर दी गई है. 

उद्यान, स्विमिंग पूल

अब राष्ट्रीय उद्यान, बाग-बगीचे, पर्यटनस्थल, अम्यूजमेंट पार्क, थीम पार्क, स्विमिंग पूल, वाटर पार्क, किले व अन्य मनोरंजन स्थल, ब्यूटी पार्लर, सलून, हेयर कटिंग, वेलनेस सेंटर, जिम, रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमागृह, नाट्यगृह भी नियमित समयनुसार 50 फीसदी क्षमता से शुरू करने की छूट दे दी गई है. खेलकूद, स्पर्धाओं में दर्शकों के अलावा, नियमित समयानुसार 50 फीसदी क्षमता या फिर 200 व्यक्ति की उपस्थिति में आयोजन किया जा सकता है. स्कूल-कॉलेज पर पूर्व आदेश लागू रहेगा. वहीं साप्ताहिक बाजार नियमित शुरू रहेंगे.

अंतिम संस्कार की मर्यादा खत्म

अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों की संख्या की सीमा अब खत्म कर दी गई है. अंतिम संस्कार में जितने व्यक्ति शामिल होना चाहें, हो सकते हैं. सभी जगहों पर कार्यक्रम आयोजित करने वालों, आमंत्रितों, शामिल होने वाले नागरिकों, व्यवस्थापक व कर्मचारियों, खेल व्यवस्थापकों व खिलाड़ियों का वैक्सीनेटेड होना अनिवार्य है. वहीं कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए लिए जिम्मेदार अधिकारी, व्यवस्थापक आवश्यक उपाय योजना करेंगे.