arrested
(फाइल फोटो)

Loading

नागपुर. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हिंगना पुलिस ने वाहन चोरों की गैंग का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने 3 आरोपियों के गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर 11 दोपहिया वाहनों समेत 4.15 लाख रुपये का माल जब्त किया. आरोपियों के नाम हिंगनी, धामनगांव, जिला वर्धा निवासी रितिक श्रीराम वाघाडे (23) व प्रणिकेत केशवराव नागोसे (19) के अलावा गलव्हा, जिला यवतमाल निवासी रवीन्द्र उर्फ रवि वामन मढ़वे (34) शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, मोहगांव झिल्पी निवासी मुकेश मनोहर नारनवरे (43) की बाइक क्रमांक-एमएच-40/बीएन-8881 उनके खेत के पास से 30 सितंबर 2023 को सुबह करीब 9 बजे चोरी हो गई. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो उपरोक्त तीनों आरोपियों के बारे गुप्त सूचना मिली. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की. तीनों उक्त चोरी की कबूली दी.

साथ ही अन्य 10 चोरियों को भी खुलासा किया. इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 11 दोपहिया वाहन जब्त किये. सभी की कुल कीमत 4.15 लाख रुपये बताई गई. यह कार्रवाई पीआई गोडबोले, एपीआई जाधव, वानखेड़े, गिरडकर, दासरवार, येलूर, दुरदकर, भेंडाकर, किरवे, वैरागड़े, सांडेल आदि द्वारा पूरी की गई.