
नागपुर. गोंदिया से मुंबई जाने वाली विदर्भ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12106) में शयनयान (SL) कोच का तत्काल कोटा और वीआईपी कोटा के सारे बर्थ को अस्थायी तौर पर समाप्त कर दिया गया है. जबकि मुंबई से गोंदिया आने वाली गाड़ी संख्या 12105 में यह कोटा पहले की तरह बरकरार रहेगा.
दपूमरे नागपुर मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई -गोंदिया- मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस को एलएचबी कोचों में परिवर्तित कर दिया गया है. साथ ही इसमें दो अतिरिक्त AC3 इकॉनोमिक कोच को जोड़ा गया है, जिसके कारण गाड़ी के दो स्लीपर (S8 तथा S9) कोच को हटा दिया गया.
इन दोनों कोच में पहले से आरक्षित यात्रियों को समायोजित करने के उद्देश्य से गाड़ी क्रमांक 12106 गोंदिया-मुम्बई विदर्भ एक्सप्रेस की शयनयान (SL) कोच का तत्काल कोटा तथा वीआईपी कोटा के सारे बर्थ को अनुपलब्ध कर दिया गया है, ताकि इन दोनों कोच के आरक्षित यात्रियों को स्थान दिया जा सके और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो.
इस प्रकार तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक गाड़ी क्र. 12106 में स्लीपर क्लास का तत्काल कोटा तथा वीआईपी कोटा का लाभ यात्रियों को नहीं मिल पाएगा. उधर विदर्भ एक्सप्रेस में जोड़े गए दो AC3 इकॉनोमिक कोच से गर्मी के दिनों में यात्रियों को राहत मिलेगी. साथ ही तत्काल तथा VIP कोटा से वंचित यात्री भी इस AC3 इकॉनोमिक कोच का लाभ ले सकते हैं. इस क्लास का किराया भी 3AC क्लास के किराये से कम है. आम जनता की मांगों को ध्यान में रखते हुये और गर्मी के दिनों में यात्रियों को अधिक सुविधा देने के लिए यह कदम उठाया गया है.