30 lakh grant on death from corona, energetic minister announces monthly delivery for employees

    Loading

    नागपुर. कांग्रेस नेता और पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ. नितिन राऊत ने वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे पर बड़ा आरोप लगाया. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री शिंदे ने डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के दबाव में वार्ड का ढांचा बदला है.

    उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में एकनाथ शिंदे शहरी विकास मंत्री थे. उस समय मंत्रिमंडल में स्थानीय स्वशासी निकायों में वार्ड गठन का विषय आया था. तब हमने तीन सदस्यीय वार्ड ढांचे का विरोध किया लेकिन उस समय शिंदे तीन सदस्यीय वार्ड संरचना के लिए राजी हो गए थे. हालांकि इस वार्ड स्ट्रक्चर में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ रहा है.

    राऊत ने यह भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिंदे के कंधे पर बंदूक रख दी है और महाविकास अघाड़ी सरकार के वार्ड ढांचे के फैसले को बदल दिया है. उनका कहना है कि यह सरकार ज्यादा नहीं चलेगी क्योंकि इसके फैसले जमीनी स्तर के नहीं है. इसकी नीति प्रदेशवासियों को पसंद नहीं आएगी.