
नागपुर. लकड़गंज पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर गंगा-जमुना परिसर में छापा मारा. एक महिला नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर जबरन देह व्यवसाय करवा रही थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ी गई महिला बदनापुर, ग्वालियर निवासी भूरी सोनू उचिया (40) बताई गई.
16 वर्षीय किशोरी पुलिस के कब्जे में है और शासकीय छात्रावास में रखा गया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि गंगा-जमुना की बागड़े गली में रहने वाली महिला नाबालिग लड़की से देह व्यवसाय करवा रही है.
खबर के आधार पर पुलिस ने एक कमरे में छापा मारा. 16 वर्षीय किशोरी से पूछताछ करने पर पता चला कि भूरी जबरन उसे घर में बंधक बनाकर देह व्यवसाय करवा रही थी. वह भी मध्य प्रदेश की रहने वाली है. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर भूरी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच जारी है.