File Photo
File Photo

    Loading

    नागपुर. जिलाधिकारी आर. विमला ने कहा कि सभी प्राणियों के लिए जल ही जीवन है. इसलिए पानी के संवर्धन, जतन और उसके मितव्ययितापूर्ण उपयोग कर पानी की बचत करना समय की जरूरत है. उनके हाथों पानी की बचत का संदेश देने वाली स्कूटर रैली को अंबाझरी तालाब परिसर पर हरी झंडी दिखाई गई. इस अवसर पर वे बोल रही थीं. विदर्भ विकास पाटबंधारे महामंडल, जलसंपदा विभाग और भारतीय जल संसाधन केंद्र की ओर से 22 मार्च तक जल सप्ताह शुरू है.

    अंबाझरी से फुटाला तालाब तक रैली निकाल कर पानी की बचत करने का संदेश दिया गया. इस दौरान गोसीखुर्द प्रकल्प के मुख्य अभियंता आशिष देवगडे, संजय वानखेडे, विदर्भ पाटबंधारे विकास महामंडल के अधीक्षक अभियंता राजेश सोनटक्के, उमेश पवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

    विमला ने कहा कि नागरिकों में पानी के उपयोग के संदर्भ में जनजागृति करना बेहद जरूरी है. साथ ही पीने के पानी, खेती और उद्योग को दिये जाने वाले पानी का सही नियोजन भी जरूरी है. रैली जयताला चौक से प्रतापनगर चौक, माटे चौक, लक्ष्मीनगर चौक, बजाजनगर चौक, रानी लक्ष्मीबाई चौक, वेरायटी चौक से महाराज बाग चौक होते हुए फुटाला पहुंची.