Representative Photo
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. मध्य रेल, मुंबई के तहत सोलापुर मंडल में वरिष्ठ परिचालन मंडल प्रबंधक के व्यवहार से नाराज होकर रेलकर्मियों ने करीब 45 मिनट तक कंट्रोल रूम में काम बंद रखा. इससे नागपुर आने वाली ट्रेनों के अलावा कोल्हापुर, पुणे और मुंबई समेत अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए चलने वाली यात्री ट्रेनों को निर्देश मिलने बंद हो गये और ट्रेनें जहां की तहां रुकी रही. ऐसे में भारतीय यात्री केन्द्र के अध्यक्ष बसंत कुमार शुक्ला द्वारा घटना के जिम्मेदार सोलापुर मंडल के सीनियर डीओएम के खिलाफ रेल मंत्रालय में शिकायत की.

    शुक्ला ने कहा कि करीब 45 मिनट तक सोलापुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. आरोप है कि उक्त सीनियर डीओएम कर्मचारियों से गालीगलौज करके उन्हें बार-बार स्वैच्छिक अवकाश के लिए दबाव बनाते हैं.

    कंट्रोल रूम में हुई इस घटना से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, माल परिवहन में भी रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ. शुक्ला ने कंट्रोल रूम जैसे महत्वपूर्ण विभाग के रेलकर्मियों को मानसिक रूप से परेशान करने वाले सीनियर डीओएम के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की.