cyber crime
Representative Photo

    नागपुर. रिवॉर्ड पॉइंट के नाम पर एक युवक साइबर ठगी का शिकार हुआ. हुड़केश्वर पुलिस ने श्रीकृष्णनगर निवासी विनय संजय खेड़े (19) की शिकायत पर मामला दर्ज किया. विगत 14 फरवरी की सुबह अज्ञात आरोपी ने विनय को फोन किया. उसे बताया कि बैंक खाते से आर्थिक व्यवहार अच्छा होने के कारण उसे रिवॉर्ड पॉइंट मिले है.

    रिवार्ड कैश करवाने का झांसा देकर आरोपी ने विनय से खाते से जुड़ी जानकारी ली. कुछ देर बाद ही उसके खाते से 43,639 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर हो गए. खाते से पैसे डेबिट होने का मैसेज मिलने पर विनय को धोखाधड़ी का पता चला. उसने पुलिस से शिकायत की. हुड़केश्वर पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.