corona

  • गांव में बढ़ी कोरोना मरीज़ों की संख्या

Loading

दिंडोरी. नाशिक जिले से श्रद्धालु पंढरपुर दर्शन (Pandharpur Darshan) के लिए गए थे। जब यह श्रद्धालु दर्शन से गांव लौटे, तो उन्हें कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित पाया गया है। इस बात की जानकारी ग्राम पंचायत ने एक पत्र द्वारा दी है। नाशिक जिले के दिंडोरी तहसील (Dindori Tehsil) के जनोरी गांव (Janori village) के 24 श्रद्धालु भगवान विठ्ठल दर्शन के लिए साइकिल से पंढरपुर (Pandharpur) गए थे।

ये सभी श्रद्धालु गांव लौट आए हैं, लेकिन वे सभी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं. उनके साथ गए अन्य लोग भी कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित हुए हैं। परिणामस्वरूप, गांव में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। 22 तारीख तक गांव में 38 कोरोना के मरीज थे। ग्राम पंचायत ने गांव में कोरोना रोगियों की संख्या में वृद्धि को रोकने के लिए एक पत्रक जारी किया है।

इसके अलावा लोगों को मास्क पहनने और 2 लोगों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने के आदेश दिए हैं। जानोरी ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे घर लौटने के बाद साबुन से हाथ धोएं और ध्यान रखें कि मरीजों की संख्या न बढ़े।