File Photo
File Photo

    Loading

    नाशिक:  विपक्ष के नेता अजय बोरस्ते ने मांग की है कि शहर के सभी नाशिक महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation) के गार्डन (Gardens) नागरिकों के लिए खोल दिए जाएं। अजय बोरस्ते ने जिला अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा मार्च 2020 में कोविड (Covid) के प्रकोप के बाद लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई थी। इसके चलते नाशिक महानगरपालिका प्रशासन ने शहर के सभी पार्कों को बंद कर दिया था, जो आज तक बंद हैं। 

    कोविड का प्रसार अब कम हो गया है। इसलिए सरकार ने पाबंदियों में काफी हद तक ढील दे दी है। थिएटर, मैदान और जॉगिंग ट्रैक जनता के लिए खोल दिए गए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, यह जरूरी है कि शहर के बागीचे भी जनता के लिए खोल दिया जाएं। नागरिकों के साथ-साथ बच्चों को भी खेलने के लिए पार्क की जरुरत है।

    बोरस्ते ने दिया ज्ञापन

     नागरिकों ने लगातार मांग की है कि गार्डन खोले जाएं, क्योंकि शहर के गार्डन नागरिकों के लिए जरूरत की सुविधा होते हैं। पार्कों को खोलने की नागरिकों की मांग को देखते हुए आप तत्काल संबंधित विभाग को पार्क खोलने का आदेश दें। ऐसा अनुरोध बोरस्ते ने एक ज्ञापन में किया है।