जलकुंड पर बनाएं पंपिंग स्टेशन

Loading

पाइप लाइन में लगाएं वाल

लोगों ने की मनपा आयुक्त से मांग 

2 वर्षों से जल संकट से जूझ रहे लोग

धुलिया. महानगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से गत 2 वर्षों से हमला मापाड़ी प्लाट में नागरिकों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन को अनेक बार ज्ञापन देने के उपरांत भी समस्या जस की तस बनी हुई है. शुक्रवार को परिसर के नागरिकों ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर तत्काल समस्या का निराकरण करने की मांग की और इस बार ध्यान न देने पर व्यापक आंदोलन करने की चेतावनी दी है. शिव शाही हिंदवी स्वराज्य संगठन ने धुलिया महानगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर हमाल मापाड़ी मोहल्ले में प्रभाग क्रमांक 19 स्थित नाटेश्वर जलकुंड से शिवाजी महाराज जलकुंभ तक सन् 2018 में जलापूर्ति पाइप लाइन बिछाने के आदेश दिए गए थे जिसके तहत कार्य किया भी गया है. 

किंतु लापरवाही बरतते हुए अनेक स्थानों पर जलापूर्ति पाइप लाइन में वॉल नहीं लगाए गए हैं. जिसके कारण उक्त इलाके में पानी नहीं आने की समस्या पैदा हो गई है. इसी प्रकार से जल उपक्रम पर पंपिंग स्टेशन नहीं बनाया गया है जिसके कारण नागरिकों की समस्या में और इजाफा हो गया है. महानगर पालिका प्रशासन ने तत्काल जलकुंड पर पंपिंग स्टेशन और पाइप लाइन में वॉल लगाएं ताकि प्रभात नंबर 19 के नागरिकों को भरपूर प्रेशर में पानी की आपूर्ति हो. मांगों को तत्काल पूरा नहीं किया गया तो महानगर निगम प्रशासन के खिलाफ व्यापक पैमाने पर आंदोलन छेड़ा जाएगा. एेसी चेतावनी का ज्ञापन रजनीश निंबालकर देवेंद्र भड़ंगे सागर सूर्यवंशी प्रशांत चौधरी कैलाश वाघ आदि ने मनपा प्रशासन को दिया है.