Malegaon

    Loading

    मालेगांव: मालेगांव शहर (Malegaon City) के नए बस स्टैंड और इकबाल डाबी से करीम नाका तक रास्ते पर किए गए 50 अतिक्रमणों को मालेगांव महानगरपालिका (Malegaon Municipal Corporation) ने ध्वस्त कर दिया। मालेगांव महानगरपालिका कमिश्नर भालचंद्र गोसावी (Malegaon Municipal Commissioner Bhalchandra Gosavi) के आदेश पर उक्त कार्रवाई की गई। साथ ही यह भी ताकीद दी गई कि अगर फिर से अतिक्रमण (Encroachment) किया गया तो फौजदारी अपराध दाखिल किया जाएगा।

     अतिक्रमण विरोधी पथक ने अतिक्रमण धारकों से अपील की कि वे स्वयं अपने अतिक्रमणों को हटा लें। अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई विभाग के अधीक्षक शाम कांबले की देखरेख में सहायक आयुक्त सुनील खड़के के मार्गदर्शन और अपर आयुक्त गणेश गिरी और उपायुक्त सतीश दिघे की उपस्थिति में की गई। 

    इस अवसर पर आएशनगर थाने के पुलिस निरीक्षक विकास देवरे, शाम पवार, भरत पाटिल और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे। अभियान में प्रभारी वार्ड अधिकारी फैयाज अहमद, संजय जगताप, मुकेश मगरे, कुणाल खैरनार, रफीक शाह, शिवाजी राठौड़, मोहनीश परदेशी समेत अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।