Train
ट्रेन (फाइल फोटो)

Loading

भुसावल: दिवाली (Diwali), पूजा, छठ (Chhath) के लिए यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे द्वारा नागपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर और दुर्गापुरा (जयपुर)-दौंड के बीच 7 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें (special train) चलाई जा रही है। इन में 01103 नागपुर-मुंबई वन वे स्पेशल ट्रेन (Nagpur-Mumbai one way special train) 16 नवंबर को 22.00 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.40 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। 01107 मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट (Danapur-Mumbai super fast special) शनिवार स्पेशल 18 और 25 नवंबर को (2 राउंड) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। 

01108 दानापुर-मुंबई सुपर फास्ट स्पेशल रविवार 19 नवंबर और 26 नवंबर  (2 राउंड) को 16.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 23.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी। 

साथ ही 09739 दुर्गापुरा-दौंड सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 15 और 22 नवंबर (2 राउंड) को 18.40 बजे दुर्गापुरा से रवाना होगी और अगले दिन 18.20 बजे दौंड पहुंचेगी। 09740 दौंड-दुर्गापुरा सुपरफास्ट स्पेशल 16 और 23 नवंबर (2 राउंड) को 23.10 बजे दौंड से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.05 बजे दुर्गापुरा पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 01103/01107 और 09740 के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 13.11.2023 से प्रारंभ कर दिए गए हैं। विस्तृत समय और स्टॉप के लिए कृपया www.enquiry.Indianrail.gov.in या NTES पर जाएं।