कोरोना की चुनौतियों का करें मुकाबला

Loading

फेसबुक लाइव से समाज जनों से साधा संवाद

शिंदखेड़ा. कोरोना वैश्विक महामारी से घबराएं नहीं, बल्कि सामजिक,सांस्कृतिक,आर्थिक, शारीरिक आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करें, ऐसा आह्वान भारतीय जैन संगठन के संस्थापक शांतिलाल मुथा ने फेसबुक लाइव से समाज बंधुओं से संवाद साधा. मुथा ने कहा, पिछले सौ दिनों में फोर्स मोटर्स के सहयोग से महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाड़ु, गुजरात में 227 मोबाइल वेन में डिस्पैनसरी  द्वारा 15 लाख लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गयी. इसके द्वारा मालेगांव,मुंबई के धारावी आदि इलाके में जाकर नजदीक से कोरोना का कहर देखा. मरीजों की जांच की. अनलॉक वन शुरू होने से कोरोना का प्रसार का दायरा बड़ा है और इसी के साथ अच्छे होने का प्रमाण भी अधिक है. 

 मृत्यु दर कम करने में सफलता

वहीं मृत्यु दर रोकने में सफलता प्राप्त मिली है. सावधानी रखने से यह प्रमाण और कम हो सकता है. कोरोना मरीज अस्पताल से भाग रहे हैं, आत्महत्या कर रहे हैं, कोई नकारात्मकता फैला रहे हैं. यह नई समस्या खड़ी हो रही है. इससे बाहर आना होगा. कोरोना का हद से ज्यादा प्रचार प्रसार किया गया है.मास्क, सोशल डिस्टेंस,हाथ धोना आदि करने से कोरोना पास नहीं आ सकता है.प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाना, व्यायाम, प्राणायाम,सकारात्मक विचार करना आदि से  कोरोना का सामना करना चाहिए. इच्छाशक्ति प्रबल रखकर व नियमो का पालन कर लोग अब बाहर निकल रहे हैं. कई अन्य लोगों ने कोरोना पर अपना विचार प्रकट किया.कार्यक्रम का संचालन  राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड ने किया.