चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की सूची घोषित

Loading

नाशिक. लद्दाख की सीमा पर चीन के साथ हुई  खूनी झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की घटना को लेकर पूरा देश सदमे में है. इसी पार्श्वभूमि पर कान्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की सूची घोषित की है, जिसमें पेटीएम, बिग बास्केट, स्विगी, फ्लिपकार्ट आदि शामिल हैं.

यह जानकारी देते हुए कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ललित गांधी ने कहा, सरकार ने चीन की सभी कंपनियों के अनुबंध रद्द कर भारतीय कंपनियों को अनुमति दे. साथ ही देश की दीपिका पदुकोण, अमीर खान, सारा अली खान, रणबीर कपूर, विराट कोहली, विकी कौशल आदि चीनी वस्तुओं का विज्ञापन न करें. इसी के साथ सभी लोग चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए.