Kavanai Fort collapsed in Nashik district

Loading

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक में पहाड़ियों पर स्थित कावनई किले का एक हिस्सा शुक्रवार को वर्षा के कारण ढह गया, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इगतपुरी तालुका में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। अधिकारी ने बताया कि कावनई गांव में किले के आसपास रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा गया है। जिलाधिकारी गंथाथरन डी ने कहा, “मंडल अधिकारियों एवं तहसीलदारों को अपने तालुकों में सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।”

कावनई गांव में उत्तरी पहाड़ पर स्थित यह किला इगतपुरी से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर है। इसे मुगलों ने बनाया था तथा 1760 में उदगीर की लड़ाई के बाद संधि की शर्तों के अनुसार, निजाम ने इसे पेशवा को सौंप दिया था। इस बीच, नासिक में शाम साढ़े पांच बजे तक, पिछले 24 घंटे में 7.33 मिलीमीटर वर्षा हुई। (एजेंसी)