Nashik Municipal Corporation suffered a setback of 150 crores in the first quarter, the councilors may have to face problems

    Loading

    नाशिक : चुनाव आयोग (Election Commission) ने नाशिक महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation) चुनाव के लिए अंतिम प्रभाग की घोषणा कर दी है। प्रभाग रचना के अंतिम फेरबदल के कारण कुछ दिग्गजों को करारा  झटका लगा है। इस सब स्थितियों में 17 मई को महानगरपालिका चुनाव की तिथि (Date) की घोषणा की जाएगी। चुनाव आयोग के आदेशानुसार महानगरपालिका के 44 प्रभागों के 133 सदस्यों के लिए विगत 1 फरवरी को प्रारूप रचना की घोषणा की गई थी, उन पर 14 दिनों की कालावधि में 211 शिकायतें दायर की गई थी, उसके बाद अंतिम प्रभाग रचना घोषित होने की कालावधि तक अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के मुद्दे को लेकर चर्चाएं जारी रही। 4 मई को मुंबई उच्च न्यायालय (Mumbai High Court) ने राज्य की 18 महानगरपालिका के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए, इसके बाद14 मई को राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने महानगरपालिका की अंतिम प्रभाग रचना की घोषणा की। 

    नासिक पश्चिम मंडल ने बदली कई वार्डों की सीमाएं

    अंतिम रचना की घोषणा में प्रभाग क्रमांक 22 और 24 में किए गए बदलाव को लेकर शिकायतें दर्ज करायी गईं। पूर्वी मंडल के वार्ड 27 में अनुसूचित जाति के नागरिकों की संख्या सबसे अधिक 12,393 है, जबकि वार्ड 19 में इस श्रेणी में सबसे कम 1983 आबादी है। वार्ड 7 में सबसे अधिक 7969 अनुसूचित जनजाति के लोग हैं, वहीं वार्ड 39 में सबसे कम 534 लोग (अनुसूचित जनजाति) हैं। नाशिक पश्चिम मंडल में 9, 16 और 17 वार्डों की सीमाएं बदली गई। वार्ड 9 की जनसंख्या 31 हजार, 824 बढ़कर, 35 हजार 999 हो गई है। वार्ड साधु वासवानी रोड और ना कार्नर से 35,999 तक वार्ड 11 में जनसंख्या 29,953 से बढ़कर 30,080 हो गई है, जबकि वार्ड 10 में जनसंख्या घटकर 31,999 हो गई। नए प्रभाग रचना में पूर्व के वार्ड 17 के कुछ हिस्से वार्ड 16 में चले गए हैं। 

    सिडको वार्ड की आबादी पहले 36,788 थी, जो अब बढ़कर 39,076  हो गई है। वार्ड 37 की आबादी पहले 30,130 थी, उस ढांचे में उत्तम नगर से एमवीपी जनता विद्यालय के सामने का क्षेत्र, बुद्ध विहार लिटिल स्टार प्राइमरी स्कूल आदि को बाहर रखा गया है। इस तरह अंतिम वार्ड संरचना में सात वार्डों की सीमाओं में मामूली बदलाव किया गया है।