जेल से फरार कैदी को नासिक पुलिस ने किया गिरफ्तार

Loading

नासिक: सेंधमारी के मामले में दो वर्ष कारावास (Jail) की सजा सुनाई गई थी, जिसे कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान अभिवचन अवकाश पर छोड़ा गया था, लेकिन वह वापस कारागृह में नहीं लौटा। इस बीच इस फरार सजायाफ्ता कैदी (Prisoner) को शहर अपराध शाखा की टीम ने पेठ तहसील (Peth Tehsil) के ननाशी से गिरफ्तार (Arrested) किया, जिसे उपनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 

कैदी का नाम उपनगर के नंदनवेली निवासी अजय सुनील वडनेरे (31) है। 2016 में लासलगांव की सेंधमारी के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसे न्यायालय ने दो वर्ष की सजा सुनाई थी। उसे नासिकरोड मध्यवर्ती कारागृह में रखा गया था। इस बीच कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव बढ़ा। इसलिए उसे अभिवचन (परोल) अवकाश पर छोड़ा गया था, जिसे 16 जून 2022 को मध्यवर्ती कारागृह में वापस लौटना जरूरी था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। इस मामले में उपनगर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। 

आरोपी की पेठ तहसील से हुई गिरफ्तारी

इस दौरान अपराध शाखा के पुलिस कर्मी गणेश भागवत को आरोपी के पेठ तहसील में छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद टीम ने उसे जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर मोहिते, मलंग गुंजाल, डी. के. पवार, गणेश भागवत, अक्षय गांगुर्डे, राजेश सावकार, सुनील आडके, प्रदीप ठाकरे, मिलिन जगताप, गणेश नागरे आदि की टीम ने की।