Nashik

    Loading

    नाशिक: शहर में नववर्ष (New Year) के स्वागत पर जश्न मनाने वाले युवाओं के साथ नियमों (Rules) का उल्लंघन करने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वाले नशेड़ियों पर कार्रवाई के लिए शुक्रवार की रात भर शहर पुलिस (Police) और ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने जगह-जगह नाकाबंदी की थी।  इस दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। 

    शहर ट्रैफिक पुलिस के एसीपी सीताराम गायकवाड़ के नेतृत्व में शहर में जगह-जगह नाके के साथ ही भीड़भाड़ वाली सड़कों पर 5 पुलिस इंस्पेक्टर, 13 सब पुलिस इंस्पेक्टर, 2 एपीआई सहित 80 से 90 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।  पुलिस ने शुक्रवार को दिन भर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई की। 

    पुलिस का कड़ा बंदोबस्त

    नाशिक शहर में 31 दिसंबर की मध्यरात्रि 12 बजे पुराने वर्ष को विदाई देने और नए वर्ष का स्वागत करने के लिए नागरिक सड़क पर उतरकर जश्न मनाते हैं।  पिछले वर्ष कोरोना की वजह से जश्न पर रोक लगा दी गई थी।  इस वर्ष भी कोरोना के प्रतिबंधों की वजह से फिर से कड़ाई किए जाने की वजह से शहर के युवा अपनी सीमा में ही जश्न मनाते नजर आए।  पुलिस ने सतर्कता के तौर पर जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की।  रात 9 बजे के बाद शहर में कर्फ्यू के कारण शहर के मुंबई नाका, सारडा सर्कल,  कॉलेज रोड, गंगापुर रोड, मालेगांव स्टैंड, पंचवटी कारंजा, भद्रकाली भाग में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त देखने को मिला। 

    सड़कों पर रहे होमगार्ड और रिजर्व पुलिस के जवान 

    नाशिक शहर के ट्रैफिक पुलिस पर 31 दिसंबर को अतिरिक्त दबाव न पड़े और शहर की कानून-व्यवस्था बनी रहे, इसलिए होमगार्ड और रिजर्व पुलिस बल के जवानों की बड़ी फौज तैनात की गई थी। 

    दुकानदारों पर कार्रवाई

    नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पार्टी के मूड में नागरिकों ने खाद्य पदार्थों की दुकानों, होटल्स, पाव-भाजी स्टॉल्स पर काफी भीड़ की थी।  इस दौरान मनपा अधिकारियों और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बगैर मास्क और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनसे 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।