सत्यजीत तांबे ने नासिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव जीता, मिले इतने वोट

    Loading

    नासिक : संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र (Division Graduate Constituency) के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सत्यजीत तांबे (Independent candidate Satyajit Tambe) ने सर्वाधिक 68 हजार 999 प्रथम वरीयता के मत प्राप्त कर जीत हासिल की है। निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर और मंडलायुक्त राधाकृष्ण गमे ने तांबे को प्रमाण पत्र देकर विजयी (Victorious) प्रत्याशी घोषित किया। मंडलायुक्त गमे ने एक लाख 29 हजार 615 प्रथम वरीयता के मतपत्रों की मतगणना पूर्ण होने की घोषणा की और प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की जानकारी दी। विजयी प्रत्याशी के लिए 58 हजार 310 मतों का कोटा निर्धारित किया गया था। सत्यजीत तांबे को तय कोटे से 10 हजार 689 वोट ज्यादा मिले। उन्हें 68 हजार 999 वोट मिले। उन्होंने बताया कि कुल मतगणना के अनुसार एक लाख 16 हजार 618 मत वैध और 12 हजार 997 मत अवैध थे।

    मतगणना पूरी होने के बाद, रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेजी गई थी। आयोग की अनुमति से गेम ने सत्यजीत तांबे को विजयी उम्मीदवार घोषित किया और उन्हें विजयी उम्मीदवार का प्रमाण पत्र भेंट किया।

    इन लोगों की उपस्थिति

    इस मौके पर चुनाव निरीक्षक डॉ. निपुण विनायक, कलेक्टर नासिक और सहायक रिटर्निंग अधिकारी गंगा धरन डी., कलेक्टर अहमदनगर और सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ. राजेंद्र भोसले, कलेक्टर धुले और सहायक रिटर्निंग अधिकारी जलज शर्मा, कलेक्टर जलगांव और सहायक रिटर्निंग अधिकारी अमन मित्तल, कलेक्टर नंदुरबार और सहायक चुनाव रिटर्निंग अधिकारी मनीषा खत्री, सहायक चुनाव रिटर्निंग अधिकारी और उपायुक्त (प्रशासन) रमेश काले, उपायुक्त उन्मेष महाजन सहित वरिष्ठ अधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक, सह पर्यवेक्षक उपस्थित थे।