शिंदे की सेना में गए शिवसैनिक, ठाकरे सेना में वापस लौटे; पढ़ें पूरी खबर

Loading

नासिक : उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना को छोड़कर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सेना में शामिल हुए शिवसैनिकों (Shiv Sainiks) के घर वापसी की चर्चा शुरु होने की बात अभी सामने आई ही थी कि से ठाकरे गुट से शिंदे गुट में गए शिवसैनिकों ने अपने घर वापस लौटने का मन बना लिया है। यह बात अभी चर्चाओं में आई ही थी कि ठाकरे कुनबा छोड़कर शिंदे के कुनबे के गए लोगों ने अपनी भूल सुधारी और फिर से अपने पुराने कुनबे में लौट गए। 

उद्धव ठाकरे सेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की मौजूदगी में कई शिवसैनिकों की घर वापसी हुई। अपने पुराने राजनीतिक कुनबे में वापस आए शिवसैनिकों ने इस दौरान संकल्प लिया कि हम सभी आखिरी सांस तक उद्धव ठाकरे के साथ रहेंगे और उनकी शिवसेना को मजबूत बनाएंगे। सभी शिवसैनिकों ने संजय राउत के हाथों शिवबंधन बांधा और एक स्वर से कहा कि अब हम किसी भी कीमत पर उद्धव का साथ नहीं छोड़ेंगे।

शिंदे गुट से ठाकरे गुट में लौटे शिवसैनिकों में विनोद ननसे, स्वप्निल गायकवाड़, पवन संसारे, समीर कांबले, प्रकाश उन्हवाने, सार्थक भामरे, दादू खंडारे, सार्थक तलखेडकर, प्रवीण पवार, किशोर आहेर, अभिलाष चव्हाण, राहुल पिंगले, चेतन पंसारे, चेतन गायकवाड़, सचिन धनेधर, गणेश वाबले, निखिल पाटिल, रोहित बाविस्कर, भवन जाधव, राहुल येवले, मनोज राजपूत, दिनेश शिंदे, भावेश पगार आदि का समावेश है। 

इस अवसर पर उप नेता सुनील बागुल, संपर्क प्रमुख जयंत दिंडे, जिला प्रमुख विजय करंजकर, नितिन आहेर, कुणाल दराडे, संयुक्त संपर्क प्रमुख दत्ता गायकवाड़, सुधाकर बडगूजर, पूर्व विधायक वसंत गीते, निर्मला गावित, पूर्व महापौर विनायक पाण्डेय, शोभा मगर, मंगला भास्कर, विलास शिंदे, सचिन मराठे, महेश बडवे, राहुल दराडे, राजेंद्र क्षीरसागर सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे।