पंचवटी में शिवसेना का सफाई अभियान

    Loading

    नाशिक : शिवसेना (Shiv Sena) उप नेता सुनील बागुल (Sunil Bagul) ने कहा है कि भगवान रामचंद्र (Lord Ramchandra) की उपस्थिति से पवित्र पंचवटी क्षेत्र (Panchavati Area) नाशिक वासियों का हृदय है। इसलिए शिवसैनिकों (Shiv Sainiks) का इस क्षेत्र के प्रति विशेष लगाव है और इस क्षेत्र को साफ रखने के लिए शिवसैनिक सदैव तत्पर रहते हैं। नाशिक महानगरपालिका (Municipal Corporation) के कमिश्नर (Commissioner) नगर के आह्वान पर शिवसेना ने महानगर क्षेत्र को साफ करने का बीड़ा उठाया है। शिवसेना के इस स्वच्छता अभियान के तहत पंचवटी में रामकुंड से कालाराम मंदिर परिसर और अमरधाम रोड क्षेत्र में स्वच्छता की गई। स्वच्छता अभियान के मौके पर लोगों का मार्गदर्शन करते हुए सुनील बागुल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से पावन पगों से धन्य हुई नाशिक शहर का कोना-कोना स्वच्छ-सुंदर और साफ होना चाहिए। दूसरे शब्दों में कहें तो नाशिक शहर के रोम-रोम में भगवान कार्यक्रम में महापौर सुधाकर बडगूजर ने कहा कि पंचवटी में हर बारह वर्ष बाद सिंहस्थ कुंभ मेला लगता है, इसलिए नाशिक महानगरपालिका प्रशासन इस क्षेत्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देता है। महिला अघाड़ी से जुड़ी संगीता खोडाना ने इस बारे में बताया कि शिवसेना की ओर से चलाए जा रहे यह स्वच्छता अभियान एक आदर्श बनेगा। 

     इस अभियान में पंचवटी स्वच्छता विभाग के अधिकारी दुर्गादास मालेकर, उदय वासावे, किशोर साल्वे, अनिल नेट वाटे, भाविसे जिला संयोजक वैभव ठाकरे, महिला गढ़ी जिला संयोजक मंगला भास्कर, पूर्व महानगर संयोजक शोभा मगर, पूर्व पार्षद पूनम मोगरे, महानगर संयोजक दिगंबर मोगरे, विधानसभा संयोजक विशाल कदम, उप संयोजक महानगर प्रमुख शैलेश सूर्यवंशी, सुनील जाधव, वैभव खैरे, अमोल सूर्यवंशी, योगेश बेलदार, विधानसभा समन्वयक सुनील निरगुडे, वरिष्ठ महिला पदाधिकारी स्वाति पाटिल, ज्योति देवरे, शोभा दिवे, गुड्डी रंगरेज, कल्पना पिंगले, मनीषा पिगनेले, सीमा डावखर, संध्या धूमल, ज्योति क्रिमावत, अनीता आमले आदि उपस्थित थे।