सवा सात लाख के 29 किलो गांजा के साथ 1 गिरफ्तार

Loading

पिंपरी: पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के एंटी नारकोटिक्स दस्ते ने गांजा बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार दोपहर शंकरवाड़ी तलेगांव दाभाडे में की गई। गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोज शंकरलाल प्रजापति (उम्र 27, निवासी कलंबोली, पनवेल, मूल निवासी राजस्थान) बताया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर माने ने तलेगांव दाभाडे थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

तलेगांव दाभाडे पुलिस कर रही जांच 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नशा निरोधक दस्ते को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शंकरवाड़ी में गांजा बेचने आया है। पुलिस ने जाल बिछाया और मनोज प्रजापति को हिरासत में लिया। उसके पास से 29 किलो 152 ग्राम गांजा और 10 हजार रुपये कीमत का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इसका मूल्य सात लाख 38 हजार 800 रुपये बताई गई है। जांच में सामने आया है कि मनोज प्रजापति यह गांजा ओडिशा के शिवा सिमलीगोड़ा नाम के व्यक्ति से लाया था। तलेगांव दाभाडे पुलिस जांच कर रही है।