File Photo
File Photo

Loading

पुणे: पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके में नगर निगम संचालित स्वीमिंग पूल में मंगलवार को रिसी क्लोरीन गैस की चपेट में आने से सोलह लोग बीमार हो गए। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक कासरवाड़ी इलाके में सुबह करीब नौ बजे निगम के स्वीमिंग पूल में एक सिलेंडर से गैस का रिसाव हुआ था। उन्होंने कहा कि अग्निशमन अधिकारियों ने सिलेंडर को सील कर दिया और उसे पूल में डुबो दिया ताकि गैस पानी में घुल जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इलाके को घेर लिया और लोगों को बाहर निकाला। पूल में उस समय रहे कम से कम 16 लोग गैस की चपेट में आ गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।” (एजेंसी)