
पुणे: पुणे जिले के भोर (Bhor) के निगडी गांव (Nigdi Village) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां बिजली का करंट (Electric Current) लगने से बाप बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई। नदी के पानी में मोटर बिठाने के दौरान करंट लगने से चारों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई।
पुणे-सातारा हाईवे के भोर तालुका के निगडे के नदी में मोटर बिठाने के दौरान बिजली का करंट लगने से चारों की मौत हुई है। गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे यह घटना हुई। सभी मृतक निगडे गांव के है। मृतकों के नाम विठ्ठल सुदाम मालुसरे (45), सनी विठ्ठल मालुसरे (26), अमोल चंद्रकांत मालुसरे (36) और आनंदा ज्ञानेश्वर जाधव (55, सभी नि. निगडे) है।
मोटर लगाने का काम चल रहा था
राजगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, निगडे गांव की सीमा में गुंजवणी नदी के पानी के बांध के बैक वाटर में विठ्ठल मालुसरे के पानी का मोटर लगाने का काम चल रहा था। इसके लिए चारों लोग मोटर को पानी में ढकेल रहे थे। इसी दौरान बिजली का करंट लगा। पानी में बिजली का करंट होने के कारण चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पास ही खेत में काम कर रहे किसानों को जब इसका पता चला तो उन्होंने शोर मचाते हुए बिजली का कनेक्शन काटा।