पुणे में 82 किलो गांजा जब्त, दो लोग गिरफ्तार

Loading

पुणे: एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड (Anti Narcotics Squad) ने पुणे स्टेशन परिसर से अवैध रूप से गांजा (Ganja) बिक्री करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उनके पास से 82 किलो गांजा, मोबाइल सेट्स समेत कुल मिलाकर 16 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शशिकांत चांगदेव नलवाड़े (29), प्रतीक युवराज ओहोल (19) है। 

एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड (टीम-2) बंडगार्डन परिसर में पैट्रोलिंग कर रही थी। तभी पुलिस कर्मचारी योगेश मांढरे को जानकारी मिली कि ताड़ीवाला परिसर में दो व्यक्ति गांजा बिक्री के लिए आने वाले है। उसके बाद पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी नलवाड़े और ओहोल को पकड़ा। उनके पास से 16 लाख 35 हजार रुपए का 81 किलो 775 ग्राम गांजा जब्त किया गया। पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक आयुक्त सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील थोपटे, नरके, शिवाजी घुले, योगेश मांढरे, संतोष देशपांडे, चेतन गायकवाड़, प्रशांत बोमदांडी आदि ने यह कार्रवाई की है।

नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाला गिरफ्तार

वहीं, पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल-1 ने लोणी कालभोर परिसर में नशीले पदाथों की बिक्री करने वाले को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एमडी, बंटा गोलियां और अन्य सामान सहित कुल 36 लाख 46 हजार 200 रूपए का माल जब्त किया गया हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम जीतेंद्र सतीशकुमार दुवा (40) है। एंटी नारकोटिक्स सेल-1 के पुलिस अधिकारी और पुलिस कांस्टेबल लोणी कालभोर परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल विशाल शिंदे और योगेश मोहिते को जानकारी मिली कि आरोपी प्रयागधाम ट्रस्ट हॉस्पिटल के पास स्थित बस स्टॉप के सार्वजनिक रोड पर नशीला पदार्थ बेच रहा हैं। प्राप्त जानकारी की पुष्टि कर पुलिस ने छापा मारकर उसे कब्जे में लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एमडी और बंटा गोलियां मिली। पुलिस ने नशीले पदार्थों के साथ कैश रकम, 3 मोबाइल फोन, वेरना कार सहित कुल 36 लाख 46 हजार 200 रूपए का माल जब्त किया है।