file pic
file pic

    Loading

    पिंपरी : कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार देहुरोड पुलिस (Dehurod Police) हेल्प कॉल पर देहुगांव गई थी। यहां एक आदमी अपनी पत्नी को पीट रहा था। झगड़ा सुलझाने गई पुलिस पर युवक ने उनसे बदसलूकी (Misbehavior) की और एक पुलिसकर्मी (Policeman) के कान पर थप्पड़ (Slap) मार दिया। यह घटना बुधवार रात 8.30 बजे मालवाड़ी, देहुगांव में हुई। इस मामले में मारुति दिनकर मुंडे (Maruti Dinkar Munde) (35, निवासी मालवाड़ी, देहुगांव) को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस कांस्टेबल अशोक गोरखे ने देहुरोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वादी बुधवार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे के बीच मार्शल ड्यूटी पर थे। उन्हें रात 8.30 बजे पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कंट्रोल रूम से फोन आया। कॉल पर उन्हें मदद के लिए मालवाड़ी देहुगांव जाने का निर्देश मिला। शिकायत के मुताबिक पुलिस मार्शल गोरखे और कोंडलकर मालवाड़ी देहुगांव गए थे। उस वक्त आरोपी मारुति मुंडे अपनी पत्नी को पेड़ की डाल से पीट रहा था। जब वादी ने सवाल किया तो वह वादी को पत्थर से मारने के लिए दौड़ा और कहा, “मुझसे पूछने वाले तुम कौन होते हो?” पुलिस नाइक कोंडलकर ने उसे पकड़ा तो उसने गोरखे से गालीगलौज की और उन्हें कान के नीचे चांटा रसीद कर दिया। मारुति मुंडे को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। देहुरोड पुलिस जांच कर रही है।