arrested
File Photo

    Loading

    पुणे:  शराब ( Wine) पीकर हंगामा करनेवाले दो आरोपियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। असल में पुलिस उन्हें समझाने के लिए गई थी। इस पर बौखलाए व्यक्ति ने शराब पीकर सुबह-सुबह हंगामा किया। शराब पीकर चिल्लाना शुरू किया, आज तक पुलिस हमारे घर नहीं आई थी, पुलिस हमारे घर कैसे आई, हमारी शिकायत किसने की, इस तरह से हंगामा मचाने वाले दो लोगों को विश्रामबाग पुलिस (Vishrambag Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।

    उनके नाम मयंक संदीप पारखी (31) और आतिश समीर केकरे (23) है। इस मामले में पुलिस नाईक भोसले ने विश्रामबाग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शनिवार पेठ में सुबह ढाई बजे के आसपास लाऊडस्पीकर लगाकर कुछ लोग हंगामा मचा रहे हैं, ऐसी सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को मिली थी। इसके अनुसार पुलिस मार्शल भोसले वहां पहुंचे। वहां तीन लोग शराब पीकर उंची आवाज में शोर मचा रहे थे। उन लोगों को भोसले ने समझाया।

    पुलिस ने दर्ज किया केस  

    पहले वहां का स्पीकर बंद किया। पुलिस कुछ देर वहां रुकी तब मयंक पारखी और आतिष केकरे नीचे आया। उसने भोसले से कहा कि आज तक पुलिस हमारे घर नहीं आई थी। तुम पुलिस हमारे घर कैसे आए। हमारी शिकायत किसने की है, ऐसा कहते हुए बहुत जोर-जोर से चिल्लाने लगे। शिकायतकर्ता के साथ विवाद करने सार्वजनिक शांति में खलल डालने और सरकारी काम में रुकावट डालने का मामला दर्ज किया गया है।