fraud
File Photo

    Loading

    पिंपरी: जमीन खरीद ( Land Purchase) का लेन-देन की पूरी राशि का भुगतान किए बिना 3 करोड़ 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी (Fraud) किए जाने की घटना नेरे दत्तवाड़ी हिंजवड़ी (Dattawadi Hinjewadi) में घटी।  इस बारे में शांताराम दत्तात्रेय कुदले (61) ने हिंजवड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। तदनुसार साईंरंग डेवलपर्स और प्रमोटर्स के मालिक के.आर. मलिक, मोहम्मद बिन शाहरुख (दोनों निवासी हिंजवड़ी, मुलशी, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कुदले परिवार की जमीन साईंरंग डेवलपर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक के.आर. मलिक और उनके बेटे मोहम्मद बिन शाहरुख ने खरीदारी की। आरोपियों ने उस लेनदेन के 1 करोड़ 60 लाख रुपए कुदले को दिए, जबकि शेष 3 करोड़ 10 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया। 

    चेक हुआ बाउंस

    इस राशि के लिए एक चेक दिया, जो बाउंस हो गया। काफी अनुवर्तन के बाद भी उनके पैसों का भुगतान नहीं किया गया। इसके चलते वादी कुदले ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। हिंजवड़ी पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।