
- 8 महीने में धोखाधड़ी की घटनाओं में हुआ बड़ा इजाफा
- ऑनलाइन टास्क के जरिये हो रही है ठगी की घटना
- शिवजी नगर साइबर सेल में 8 महीने में दर्ज हुई 1114 शिकायत
पुणे: ‘ऑनलाइन टास्क’ (Online Game) के द्वारा पैसे कमाये, ऐसे कंटेंट मैसेज या कॉल आपके पास आए तो आप सतर्क हो जाएं। सोशल मीडिया पर विज्ञापन या वीडियो पर लाइक दिलाने के बदले मोटी रकम देने का लालच देकर साइबर बदमाशों ने आठ महीने में करीब तीन सौ लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। इस संदर्भ में साइबर पुलिस थाने में 182 शिकायत एवं विभिन्न पुलिस थानों में करीब सौ शिकायत दर्ज कराये गए है।
डेबिट और क्रेडिट कार्ड, उपहार, सस्ती बाइक, घरेलू उपकरण, नौकरियां, निवेश पर रिटर्न, बिजली बिल, लोन ऐप्स, सेक्सटॉर्शन जैसे ऑनलाइन कार्यों के जरिए चोरों द्वारा ठगी की जा रही है। हालांकि पुलिस को बैंकों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है, इसलिए पुलिस को उस खाते की जानकारी और ठिकाने का पता लगाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जहां से शिकायतकर्ता ने पैसे भेजे थे। जिसके कारण अभी तक पुलिस के द्वारा एक भी मामला पुलिस हल नहीं कर पाई है।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, साइबर पुलिस स्टेशन, मीनल पाटिल का कहना है कि ऑनलाइन टास्क के मामले इस साल से शुरू हुए है। लाइक के लक्ष्य बनाकर उसके बदले पैसे कमाने के झांसा दिया जाता है। जैसे-जैसे लोग इस खेल का शिकार होते हैं वे खुद पैसे भेजते हैं। शिक्षित लोगों को ऐसा करने से रोकने की चुनौती पैदा हो गई है। ऑनलाइन टास्क के मामले विदेश से किए जाते है। प्रत्येक अपराध में अलग अलग खातों में पैसे लिये जाते है।