Order: Vegetable market will remain closed for 2 days

Loading

पुणे. पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ समेत समूचे जिले में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आज रात से 10 दिन तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है. पुणे में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से ही बाजार में ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी है. आज सब्जी मंडी में लोग खरीददारी करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. खाने-पीने के सामान की कमी न पड़ जाय, इसके चलते किराना दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है.

  प्रशासन ने 10 दिन का सख्त लॉकडाउन की घोषणा की है पर लोगों के मन में डर है कि लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है इसलिए लोग अतिरिक्त किराना सामान खरीदते नजर आए. 

गौरतलब हो कि लॉकडाउन शिथिल करने के बाद से पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में कोरोना महामारी के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पुणे में रोजाना करीबन हजार मरीज मिल रहे हैं. वहीं पिंपरी-चिंचवड में रोजाना 300 से 500 का आंकड़ा पार हो रहा है.