arrested
File Photo

    Loading

    पिंपरी: सड़क निर्माण का काम करनेवाले ठेकेदार (Contractor) से फिरौती (Ransom) मांगने के आरोप में पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) की सांगवी पुलिस (Sangvi Police) ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसने ठेकेदार को धमकी दी थी कि अगर उसे सड़क का काम करना है तो उसे प्रति दिन 2,000 रुपए का भुगतान करना होगा। पिंपले गुरव में घटी इस घटना में पुलिस ने मोसिम बाबू सैयद (27) को गिरफ्तार किया है। 

    उसके साथ डेविड जगताप (35) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में शुभम संजय चिपडे-पाटिल (21) ने सांगवी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

    दो हजार रुपए प्रतिदिन देने की धमकी दी

    पुलिस ने बताया कि वादी अंबिका कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत हैं। कंपनी पिंपल-गुरव में रोड का काम कर रही है।  जब सड़क का काम चल रहा था तब आरोपी दोपहिया वाहन पर आया था। शुभम को अपने बॉस को बुलाने के लिए कहते हुए उसने बॉस का अपमान किया और गालीगलौज करते हुए दो हजार रुपए प्रतिदिन देने की धमकी दी, नहीं तो मैं लोगों को फोन करके काम बंद कर दूंगा। सांगवी पुलिस मामले की जांच कर रही है।