ARREST
प्रतिकात्मक तस्वीर

    Loading

    पिंपरी: गांजा (Ganja) बेचने के आरोप में पिंपरी-चिंचवड पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) के एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड (Anti Narcotics Squad) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसके पास से आधा किलो से अधिक गांजा और अन्य सामग्री बरामद की गई। चाकन-तलेगांव मार्ग पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अक्षय भीमाशंकर शेटे (28) के रूप में हुई है। 

    उसके साथ घोडेगांव निवासी ईशान के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।  इस बारे में पुलिस नायक विजय दौंडकर ने चाकन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।  पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, आरोपी के पास बिक्री के लिए गांजा था। एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड को जब इसकी सूचना मिली तो उसे पकड़कर पुलिस ने 13,375 रुपए मूल्य की 509 ग्राम गांजा 16,000 रुपए मूल्य का एक मोबाइल फोन और कुल 30,705 रुपए की राशि जब्त कर लो। 

    चाकन पुलिस कर रही मामले की जांच

    उसके पास से गांजा के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि अक्षय इस गांजा को ईशान से बिक्री के लिए लाया था। ईशान के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। चाकन पुलिस जांच कर रही है।