pimpri bjp

    Loading

    पिंपरी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Congress State President Nana Patole) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। भाजपा (BJP) राज्य भर में उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए विरोध कर रही है कि जिसकी पत्नी भाग जाती है, उसका नाम मोदी है। कांग्रेस (Congress) के प्रगतिशील नेता सत्ता की खातिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक बातें कर रहे हैं। देश की जनता ने विश्वास के साथ देश की सत्ता मोदी को सौंपी। इससे नाराज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की जुबान फिसल गई है। भाजपा के नगर अध्यक्ष और विधायक महेश लांडगे (MLA Mahesh Landge) ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं को अब अहिंसक और प्रगतिशील होने का दावा नहीं करना चाहिए। 

    पिंपरी-चिंचवड भाजपा की ओर से नाना पटोले की तस्वीर पर कालिख पोती गई। इस समय भाजपा पदाधिकारियों ने नाना पटोले हाय, हाय जैसी नारेबाजी की। इस दौरान विधायक और शहराध्यक्ष महेश लांडगे ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर देश के शीर्ष प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं। इससे पहले भी उनकी जुबान कई बार फिसल चुकी है। अब तक भाजपा ने अपना विरोध वैध तरीके से दर्ज कराया है।  हालांकि पटोले बेकाबू हो गए हैं। इसलिए राज्य सरकार पटोले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे, अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता निकट भविष्य में पटोले के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। 

    आंदोलन में इनकी रही उपस्थिति

    इस आंदोलन में पार्टी शहराध्यक्ष तथा आमदार महेश लांडगे, पिंपरी-चिंचवड नवनगर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष सदाशिव खाडे, प्रदेश सचिव अमित गोरखे, शहर महिलाध्यक्षा उज्वला गावडे, महासचिव नगरसेवक मोरेश्वर शेडगे, राजू दुर्गे, नगरसेविका अनुराधा गोरखे, महिला मोर्चा अध्यक्ष उज्वला गावडे, युवा मोर्चा अध्यक्ष संकेत चोंधे, वीणा सोनवलकर, बालासाहेब भुंबे, ऋषिकेश रासकर, दिनेश यादव, शिवराज लांडगे, राहुल खाडे, पंकज शर्मा, तेजस खेडकर, वैशाली खाडे, कोमल शिंदे, विजय शिनकर, प्रदीप बेंद्रे, सुभाष सरोदे, कैलास सानप, मधुकर बच्चे, प्रदीप सायकर, संतोष तापकीर, विक्रांत गंगावणे, दीपक ढाकणे, गणेश जवलकर, रेखा कडाली, गीता महेंद्रु, आशा काले, राधिका बोरलीकर, सोनम गोसावी, तेजस्विनी कदम, ज्योती खेसे, प्रियांका शाह, अतुल बोराटे, सतीश नागरगोजे, ज्योती खंडारे, शुभांगी कसबे आदि शामिल थे।