Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation
Representative Pic

Loading

पिंपरी. कोरोना (Corona) की अवधि में पिंपरी-चिंचवड़ मनपा  के वर्ग एक से 3 तक के कर्मचारियों और अधिकारियों की प्रमोशन पेंडिंग थी. सिक्योरिटी, एकाउंट, नगर सचिव और प्रशासन से जुड़े इन 110 लोगों को प्रमोशन (Promotion) दिया गया है. पिंपरी-चिंचवड़ मनपा (Pimpri-Chinchwad Manpa) के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रमोशन दिया गया है. 

सिक्योरिटी ऑफिसर रहे उदय जरांडे को वर्ग एक के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पद पर प्रमोशन दिया गया है, जबकि असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर रहे विलास साबले को वर्ग दो के सुरक्षा अधिकारी के रूप में प्रमोशन दिया गया है.

70 क्लर्क बने चीफ क्लर्क

टाइपराइटर वैशाली गायकवाड़ को सीनियर टाइपराइटर के रूप में प्रमोशन दिया गया है. कार्यालय अधीक्षक मुकेश कोलप, श्रीकांत कोलप, राजेश ठाकर को प्रशासनिक अधिकारी के रूप में प्रमोशन दिया गया है. सीनियर क्लर्क रहे 8 लोगों को कार्यालयीन अधीक्षक और क्लर्क रहे 70 लोगों को चीफ क्लर्क, क्लर्क रहे 15 लोगों को उपलेखापाल के रूप में प्रमोशन दिया गया है.