
नई दिल्ली/पुणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, पुणे (Pune) से लोकसभा के सांसद गिरीश बापट (Girish Bapat Death) का आज अब से कुछ देर पहले दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में देहांत हो गया है। बता दें कि, वे इस अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर थे।
BJP MP from Pune City, Girish Bapat has passed away in Deenanath Mangeshkar hospital, says Pune BJP president Jagdish Mulik. https://t.co/MWoiWxjqcL
— ANI (@ANI) March 29, 2023
गौरतलब है कि, बापट (72) पिछले कुछ महीनों से सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और उनका अस्पताल में डायलसिस भी किया जा रहा था। वहीं हाल में हुए कस्बा पेठ विधानसभा उपचुनाव में बापट नेजल कैनुला मशीन लगाए व्हीलचेयर पर बैठकर वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे थे। बापट इस सीट से पांच बार विधायक चुने गए थे। वह 2019 में पुणे से सांसद भी बने थे।
आज इससे पहले सुबह अस्पताल की एक विज्ञप्ति में कहा गया था कि, “गिरीश बापट दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। वह गंभीर रूप से बीमार हैं और जीवन रक्षक प्रणाली हैं। चिकित्सकों का एक दल उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है।” लेकिन अब उनका देहांत हो चूका है।