Fake Paneer

Loading

पिंपरी: पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) ने मिलावटी पनीर (Fake Paneer) बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 4 लाख 66 हजार 520 रुपए का माल जब्त किया है। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार (Arrested) गया है। पिंपरी-चिंचवड़ क्राइम ब्रांच (Pimpri-Chinchwad Crime Branch) की रंगदारी रोधी टीम ने चिंचवड़ की महाराष्ट्र मिल्क डेयरी नामक फैक्ट्री में यह कार्रवाई की है। साजिद मुस्तफा शेख (32), जावेद मुस्तफा शेख (38), राकेश श्रीबुद्धराम सिंह (26), अल्ताफ हजरतुद्दीन शेख (27), अभिषेक कुमार योगेश बाबू यादव (22) और सरफराज शराफतुल्ला शेख (35) ऐसे इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं।

क्राइम ब्रान्च की पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे के अनुसार, जब पुलिस-चिंचवड़ इलाके में गश्त कर रही थी, तो उन्हें सूचना मिली कि एक फैक्ट्री में मिलावटी पनीर उत्पाद बनाए जा रहे हैं। इसके मुताबिक पुलिस ने छापेमारी कर छह लोगों को हिरासत में लिया है। 

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरु

पुलिस ने बताया कि यहां से 14,000 रुपए मूल्य का 140 लीटर एसिटिक एसिड, 6,320 रुपए मूल्य का 60 लीटर आरबीडी पामोलिन तेल, 4,500 रुपए मूल्य का 25 किलोग्राम ग्लाइसेरिल मोनोस्टियरेट, 3,32,500 रुपए मूल्य का 875 किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर, 200 रुपए का 546 किलोग्राम मिलावटी रेडीमेड पनीर, कुल 4 लाख 66 हजार 520 रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी हैं।