जानें क्यों इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ 38 खिलाड़ियों का कीर्तिमान, यहां पढ़ें डिटेल्स

    Loading

    पिंपरी: मर्दानी खेल एसोसिएशन महाराष्ट्र राज्य की ओर से पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad), पुणे (Pune), कोल्हापुर (Kolhapur) के विभिन्न उम्र के 38 खिलाड़ियों ने बड्स इंटरनेशनल स्कूल, नेवाले वस्ती, चिखली में लगातार 65 मिनट तक तलवारबाजी (Fencing) खेलकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड (National Records) बनाया। यह रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।

    इस दौरान छोटों ने वयस्कों के समान गति और बल के साथ तलवारें चलाईं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बड्स इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष अभय कोटकर ने किया। सहायक पुलिस आयुक्त प्रेरणा कट्टे ने यह कीर्तिमान दर्ज करनेवाले खिलाड़ियों की सराहना की। आशीष अग्रवाल परीक्षक के रूप में उपस्थित थे।

    इन खिलाड़ियों के दर्ज हुए नाम

    यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनानेवाले खिलाडियों में संजय बनसोडे, किरण अडागले, अभय नवले, अजय नवले, केतन नवले, स्मिता धिवार, रविराज चखाले, सुदर्शन सुर्यवंशी, अंजली बर्वे, श्रेया दंडे, रुपाली चखाले, श्रीशांत पाटिल, शिवम बाबर, भार्गव देढे, अर्सीता सिंह, तनिष्का वाघमारे, अदिती पवार, निक्षीता पाटील, अमृता पाटोले, वैष्णवी खैरे, साक्षी सैनी, प्रिया सैनी, श्रेयश चव्हाण, मच्छिंद्र पाटील, धनाजी जाधव, सार्थक लोले, नयन शिंपनेकर, कस्तुरी पोतदार, स्वरुप नाले, ईशा दास, सागर खराडे, गणेश गेजगे, सुमित तांबवेकर, मोहित पाटील, स्वराज अडागले, अपूर्वा चव्हाण, ऋतुजा पाटील, लकी शिंदे शामिल हैं।

    इनकी रही उपस्थिति

    इस मौके पर बड्स इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक शिल्पा कोटकर, मुख्यध्यापिका सुवर्णा खोत, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष प्रतापराव भोसले, प्रांत पुलिस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल बिरारी, सुदेश गायकवाड, डॉ.अमृता नवले, डॉ. मुदस्सीर शेख, स्मिता माने, शुभांगी सरोते, श्रुती गावडे, वेदिका सरोते, निखिल अग्निहोत्री, सुधीर माने, किशोरी अग्निहोत्री, किरण लवटे, शिवाजी बांदल उपस्थित थे।