ARREST
File Photo

Loading

पिंपरी: पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad) से सटे मावल तालुका (Maval Taluka) में प्रति शिर्डी शिरगांव के सरपंच प्रवीण साहेबराव गोपाले (47) की हाल ही में साई मंदिर के प्रवेशद्वार के पास निर्मम हत्या (Sarpanch Murder Case) कर दी गई थी। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। इसमें नजर आ रहे तीन मुख्य आरोपियों को मंगलवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी सातों आरोपी पुलिस कस्टडी में हैं। हालांकि हत्या की वजह अभी भी साफ नहीं हो पाई है। 

इस मामले में पुलिस ने विशाल उर्फ किरण सुनील गायकवाड (25), संदीप उर्फ आण्णा छगन गोपाले (31), ऋतिक शिवाजी गोपाले (22, तीनों नि. शिरगांव, मावल, पुणे), महेश पोपट भेगडे  (41, तेली आली, तलेगांव दाभाडे, पुणे), अशोक लक्ष्मण कांबले (53,  कांब्रे नामा, मावल, पुणे), मनेश  देवराम ओव्हाल (42, जांभूल, मावल, पुणे), अमोल आप्पासाहेब गोपाले (38, डॅफोडील सोसाईटी, सोमाटणे फाटा, मावल, पुणे) को गिरफ्तार किया है।  

कोयता से किया था हमला 

पुलिस के अनुसार, प्रवीण गोपाले शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे प्रति शिर्डी साईं मंदिर के सामने सड़क के किनारे अपने दुपहिया वाहन (एमएच 14/एफजेड 7080) पर बैठे थे। उसी समय तीन लोगों ने साजिश रचकर कोयतों से हमला कर उनकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस मामले में सरपंच प्रवीण गोपाले के भाई रविंद्र गोपाले ने शिरगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

स्थानीय विवाद में हत्या का शक

इसके मुताबिक, पुलिस ने रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया था। उन्हें गुरुवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। फिर मंगलवार सुबह शिरगांव पुलिस ने तीन मुख्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने पर कोर्ट ने तीनों को सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। रविंद्र ने संदेह जताया है कि स्थानीय विवाद के चलते सरपंच गोपाले की हत्या की गई है। हालांकि, पुलिस की जांच में अभी तक सही वजह सामने नहीं आई है। शिरगांव थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वनिता धुमाल मामले की जांच कर रही हैं।