SAI BABA

    Loading

    राहुरी: लाखों श्रद्धालुओं का श्रद्धास्थान कहे जाने वाले शिर्डी (Shirdi)  स्थित साईं बाबा मंदिर (Sai Baba Temple) 31 दिसम्बर को जिलाधिकारी के आदेश के चलते बंद (Closed) रहेगा। इस कारण से श्रद्धालु दर्शन करने को ना आएं, ऐसा आवाहन साईं बाबा संस्थान की ओर से किया गया है।

    बता दें कि नव वर्ष (New Year) के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिर्डी के साईं बाबा मंदिर में आकर दर्शन करते है। इस मौके पर 31 दिसंबर को रात भर मंदिर को खुला रखा जाता है, लेकिन कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के प्रकोप के चलते इस फैसले में बदलाव किया गया है। सरकार द्वारा हाल ही में रात में संचारबंदी के नियम लगाए गए है, इस कारण से 31 दिसम्बर को साईं मंदिर बंद रखा जाएगा।

     काकड़ आरती में भी प्रवेश नहीं मिलेगा 

    साथ में तड़के होने वाली काकड आरती के लिए भी श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ में मंदिर का लड्डू केंद्र और प्रसादालय भी बंद रहेगा। 1 जनवरी 2022 को मंदिर सुबह छह बजे खुल जाएगा। यह जानकारी संस्थान की ओर से दी गई है।