thief
File Photo

    Loading

    पुणे : जाने-माने बिल्डर डीएस कुलकर्णी (Builder DS Kulkarni) इस समय अपने परिवार के साथ येरवडा सेंट्रल जेल (Yerwada Central Jail) में एक वित्तीय घोटाले के मामले में बंद हैं।  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके घर को जब्त कर सील कर दिया है।  अब खबर आयी है कि कुलकर्णी के बंद आलीशान बंगले पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया और लाखों कीमत के सामान उड़ा ले गए।  मिली जानकारी के मुताबिक, चोरों ने करीब 7 लाख रुपए की चोरी की। 

    मामले में भाग्यश्री अमित कुलकर्णी (37) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।  पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।  बिल्डर डीएसके ने चतुःशृंगी मंदिर के पास स्थित पहाड़ी के नजदीक साल 2006 में ‘सप्तश्रृंगी’ नाम से 40,000 वर्ग फुट का बंगला बनाया था। 

    करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में डीएसके जेल में

    उसके बाद वह अपने परिवार के साथ इस आलीशान घर में रहते था,  लेकिन उसे चार साल पहले पुणे आर्थिक अपराध शाखा ने हजारों निवेशकों से 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।  उसके बाद ईडी ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके घर को जब्त कर लिया और उसे सील कर दिया।  इसलिए पिछले दो साल से उसका घर बंद है।  जिसका फायदा उठाते हुए चोरों से वारदात को अंजाम दिया।  चोरी का पता चलने के बाद ईडी के अधिकारियों और पुलिस ने बंगले का निरीक्षण किया।  जिसमे अज्ञात चोरों ने घर से आठ एलईडी टीवी, एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक सामान, तीन सीडी प्लेयर, एक गीजर, एक आटा चक्की, एक कैमरा समेत भगवान की मूर्ति भी चुरा ली।  इन सभी सामानों की कीमत लगभग 7 लाख आंकी जा रही है।