Kalbhairavnath Kesari

    Loading

    पिंपरी: पिंपरी-चिंचवड शहर (Pimpri-Chinchwad City) के पिंपरीगांव के ग्रामदेवता श्री कालभैरवनाथ महाराज उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कुश्ती की दंगल में पहलवान हर्षद सदगीर (Wrestler Harshad Sadgir) और पहलवान पृथ्वीराज पाटिल (Wrestler Prithviraj Patil) ने कालभैरवनाथ केसरी (Kalbhairavnath Kesari) का खिताब जीता। उन्हें दो लाख रुपए नकद और श्री कालभैरवनाथ उत्सव समिति की ओर से चांदी की गदा प्रदान की गई। बहरहाल पिंपरीगांव में यह दो दिवसीय उत्सव बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इसके तहत कई धार्मिक, सांस्कृतिक, खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।

    पिंपरीगांव ग्राम के ग्राम देवता श्री कालभैरवनाथ महाराज उत्सव के अवसर पर उत्सव समिति की ओर से 5 मई को नवमहाराष्ट्र विद्यालय क्रीडांगन में कुश्ती अखाड़ा का आयोजन किया गया। कुश्ती की लंबी परंपरा रखने वाले पिंपरीगांव ग्रामीणों ने कुश्ती अखाड़े के लिए 2 लाख 61 हजार 51 हजार 41 हजार 31 हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की थी। इस आखाड़े पर हजारों कुश्ती प्रेमियों को 56 पहलवानों की रंगारंग कुश्ती देखने का मौका मिला। कुश्ती प्रतियोगिता का संचालम कुश्ती पंच उस्ताद पहलवान निवृति काकड़े, हंगेश्वर धायगुड़े ने किया।

    विजेता खिलाड़ियों को दिए गए 2 लाख नगद

    इस समय महाराष्ट्र केसरी पहलवान पृथ्वीराज पाटिल बनाम हिंदकेसरी पहलवान नवीन कुमार और पहलवान हर्षद सदगीर बनाम उप महाराष्ट्र उप केसरी अक्षय शिंदे के कुश्ती की एक लुभावनी और रोमांचक लड़ाई में पहलवान हर्षद और पृथ्वीराज ने कालभैरवनाथ केसरी का खिताब जीता। दिवंगत रघुनाथ दीनाजी वाघेरे की स्मृति में पूर्व नगरसेवक संदीप वाघेरे की ओर से दो लाख रुपए नकद और कालभैरवनाथ उत्सव समिति की ओर से चांदी की गदा दी गई। इस मौके पर उत्सव कमिटी के अध्यक्ष पहलवान संदीप कापसे, पूर्व नगरसेवक संदीप वाघेरे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष दत्तात्रय वाघेरे, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र वाघेरे, बालासाहेब वाघेरे, पहलवान खंडू वालूंज, पहलवान संतोष माचुत्रे, तानाजी वाघेरे आदि उपस्थित थे।